
जिले में लॉक डॉन के दूसरे दिन भी दिखा सर , सभी निजी प्रतिष्ठान निजी कार्यालय एवं सार्वजनिक परिवहन रहा पूर्णत बंद
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Mar 24, 2020
- 267 views
बिहार से ब्यूरो चीफ देवेन्द्र कुमार के साथ नरेन्द्र कुमार भारती की रिपोर्ट
जमुई निजी कार्यालय एवं सार्वजनिक परिवहन पूर्णता बंद है वही जिला प्रशासन काफी मुस्तैद थे . इस दौरान जिले के सभी पदाधिकारी सड़क पर नजर आ रहें थे. लोगों को घरों से नहीं निकले की अपील कर रहे थे. जिले में कई जगह बैरिकेडिंग कर सील कर दिया गया है. सभी चोक पर पुलिस बल तैनात है जो लोगों को अनावश्यक बाहर निकलने से रोक रहा है। खुद जमुई डीएम दुकान को बंद करने के लिए कह रहे थे . लोगों के घरों के अंदर जाने का अनुरोध कर रहे थे केवल जरूरत के सामानों की दुकानें खुली रहेगी इमरजेंसी पड़ने पर एक-एक करके लोग समान ले सकते हैं भीड़ कहीं भी नहीं लगाना है घर में अपने परिवार के साथ रहें .
रिपोर्टर