नव युवक संघ ने झाझा प्रखंड के मुस्लिम बहुल्य क्षेत्र में करोना वायरस से बचाव के लिए दिया जानकारी

बिहार से ब्यूरो चीफ देवेन्द्र कुमार के साथ नरेन्द्र कुमार भारती की रिपोर्ट

जमुई, झाझा ।। इस मुश्किल घड़ी से निजात पाना है तो 'कठोर संकल्प' करना होगा. कोरोना महामारी की भयावहता को समझें . इतिहास गवाह है कि-बड़े से बड़े "युद्धकाल" में भी भारतीय रेल नहीं रूकी . लेकिन 21दिनो के लिए "रेल" रोकनी पड़ी. अन्तर्राष्ट्रीय उड़ाने बंद, स्कूल बंद, बाजार बंद, कचहरी, सरकारी दफ्तर बंद है. तो 21दिन हमसव अपने घरों क्यों नहीं रूक सकते. इस बंद में गरीबों की हिफाजत,व जीवन यापन के लिए केन्द्र एवं राज्य सरकारों ने सारी सुविधाएं एकमुश्त जारी कर दी है।हमारा कर्तव्य बनता है कि हमलोग अपने अगल-बगल के गरीबों पर नजर रखें, उनसे जाने कि उन्हे सबकुछ मिला है या नही। अगर नहीं तो संवंधित विक्रेता से पूछें और इसकी सूचना संवंधित पदा॰ को तुरंत दें। अपना ही कोई बाहर से आया है तो तुरंत उसकी जाँच कराने में सहायक बनें। लाॅक डाउन के नियमों का पालन करें।सरकार व प्रशासन को सहयोग करें। इसी में सवकी भलाई है। अपनी बात लोगों के बीच रखते नव युवक संध के संयोजक गौरव सिंह राठौड़ झाझा प्रखंड के बलियडिह, टहवा में मुस्लिम भाईयों के बीच कहीं उन्होंने करोना वायरस से बचाव को लेकर एकत्रित होकर मस्जिद में नवाज अदा न करने की अपील लोगों से की जिसे सभी भाइयों ने देश के हित के लिए अपने घर पर ही रह कर ऊपर वालों से इबादत करने का फैसला लिया वहीं इस मौके पर जरूरतमंद वृद्ध युवाओं को मास्क, साबुन , डिटॉल का वितरण नवयुवक संघ के सदस्यों के द्वारा किया गया इस मौके पर नवयुवक संघ के संयोजक गौरव सिंह राठौर के युवा साथी हसन अखलाक मौजूद थे ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट