
सोनो थाना के एस आई मृत्युंजय कुमार पंडित को मिली बड़ी सफलता
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Mar 27, 2020
- 335 views
बिहार से ब्यूरो चीफ देवेन्द्र कुमार के साथ शक्ति प्रसाद शर्मा की रिपोर्ट
जमुई ।। सोनो प्रखंड के मोहगाय के पास नदी में बालू से लदा बिना नंबर प्लेट ट्रेक्टर सोनो पुलिस तेज तरार एस आई मृत्युंजय कुमार पंडित अपने गश्ती के दौरान ट्रैक्टर को दबोचा मामला यहीं खत्म नहीं होती है एक तरफ देश में कोरोना वायरस के लेकर हाहाकार मचा हुआ है वहीं दूसरी ओर घर में दुबके लोग देखा जा रहा है तभी जमुई जिला के सोनो प्रखंड निकट मोहगाई नदी से लगातार बालू माफिया बालू को तस्करी करते देखा जा रहा है वहीं दूसरी ओर जमुई जिले के तेज तरार ईमानदार पुलिस ऑफिसर मृत्युंजय कुमार पंडित निकले गस्ती के क्रम में ट्रेक्टर नदी में फसा देखा गया तभी पुलिस घटनास्थल पर पहुंची फिर ट्रैक्टर चालक पुलिस को देखते हुए रफूचक्कर हो गए चालक का नाम मालूम नहीं चल पाया और ना ही ट्रैक्टर ऑनर का जांच के लिए पुलिस जुटी हुई है दूसरा ट्रेक्टर से टोचन करके बालू से लदा ट्रेक्टर को बाहर निकलबा कर थाने पर लाया गया। वही जमुई जिले में लगातार बालू माफियाओं का झोली भर रही है जमुई प्रशासन बेखबर ना ही कोई कार्रवाई होती है और ना ही एक्शन वही सोनो प्रखंड थाना क्षेत्र के तेज तरार एसआई मृत्युंजय कुमार पंडित के साथ दर्जनो CIAT के जवान मौजूद थे ।
रिपोर्टर