
सरकार से मान्यता प्राप्त पत्रकारों के लिए 50 लाख बीमा की पीएम से की मांग
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Mar 28, 2020
- 237 views
बिहार से ब्यूरो चीफ देवेन्द्र कुमार के साथ धीरज कुमार सिंह की रिपोर्ट
बिहार ।। देश में लगातार फैल रहे कोरोना वायरस के संक्रमण के मद्देनजर सरकारी मान्यता प्राप्त पत्रकारों का संघ " प्रेस एसोसिएशन " ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर सरकारी मान्यता प्राप्त पत्रकारों को भी 50 लाख रुपए का बीमा कवर दिये जाने की मांग की है।
सरकार से मान्यता प्राप्त पत्रकारों की संस्था प्रेस एसोसिएशन ने पत्र के जरिये कहा है कि कोरोना वायरस से संबंधित खबर देने के लिए पत्रकार फील्ड जाकर लगातार समाचारों का संकलन , लेखन और प्रेषण कर रहे हैं खबरों के लिए वे लगातार लोगों के बीच जाकर उनसे मिल रहे हैं , जिससे वे संभावित खतरे के दायरे में हैं। एसोसिएशन ने आगे कहा कि वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने डॉक्टरों , स्वास्थ्य कर्मियों आदि के लिए 50 लाख रुपए की बीमा की घोषणा की है।
एसोसिएशन ने यह सुविधा सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त पत्रकारों को भी दिए जाने की गुहार लगाई है। संगठन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील की है कि वे अपनी इस बीमा योजना में पत्रकारों को भी शामिल करें , ताकि पत्रकार निर्भीक होकर अपना काम कर सकें। प्रेस एसोसिएशन की ओर से प्रधानमंत्री को याद दिलाया गया कि मीडिया के काम - काज को जरूरी सेवाओं में शामिल कर उनके काम - काज का उन्होंने खुद अभिवादन किया है।
पत्रकारों के लिए भी इंश्योरेंस सेवा लागू होने से जर्नलिस्ट और उनके परिजनों का मनोबल बढ़ेगा। साथ ही ग्राउंड जीरो से पल - पल की खबर देश को पहुंचा कर देश सेवा करने वाले पत्रकारों को ऐसा लगेगा कि सरकार को उनकी भी उतनी ही चिंता है , जितनी अन्य आवश्यक सेवाओं से जुड़े लोगों की उन्हें है।
रिपोर्टर