पुलिस बनी गरीबों व पीड़ितों की मददगार

बिहार से ब्यूरो चीफ देवेन्द्र कुमार के साथ नरेन्द्र कुमार भारती की रिपोर्ट

जमुई ।। सोनो प्रखंड  अंतर्गत चरकापत्थर के घटुया गांव और मरियम पहाड़ी बिल्कुल नक्सल क्षेत्र है उसी बीच जाकर गरीबों व पीड़ितों को मदद करने के लिए अभियान SP सुधांशु शेखर और DSPO भास्कर रंजन और कमांडेड संतोष कुमार और SHO शंभू शर्मा के साथ शुक्रवार को राहत कैंप चलाया गया सहयोग देने वाले भारतवर्ष जैन सेवा समिति की ओर से  5000  लोगों को खाने- पीने की सामान मोहिया कराया जा रहा है। आपको बताते चलें करोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए लॉक डॉन के पांचवें दिन जमुई जिले में भी व्यापक प्रभाव देखने को मिला। दैनिक मजदूरी कर अपनी जीविका चलाने वाले गरीब परिवारों के बीच जिला के पुलिस और भारतवर्ष जैन सेवा समिति के डॉक्टर एम एस परवाज, उमेश बरनवाल, प्रदीप बरनवाल, रंजीत सिंह, मनोज सिंह ने खाने पीने की सामग्रियों का वितरण किया। अभियान S P सुधांशु शेखर और DSPO भास्कर रंजन ने गरीबों के बीच दाल - चावल तेल सहित अन्य खाने - पीने की सामग्रियों का वितरण किया। लॉकडाउन के दौरान पुलिस द्वारा गरीब लोगों के बीच खाने-पीने के सामानों का वितरण किया जाने का  काम किया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट