सिमुलतला क्षेत्र में करोना वायरस से बचाव के लिए आईसुलेशन वार्ड में नही पर्याप्त व्यवस्था

बिहार से ब्यूरो चीफ देवेन्द्र कुमार के साथ नरेन्द्र कुमार भारती की रिपोर्ट

जमुई ।। झाझा प्रखंड के सिमुलतला क्षेत्र में कोरोना वायरस से बचाव को लेकर चार आइसोलेशन वार्ड  बनाया गया है। ताकि प्रदेश से लौटने वाले हर एक व्यक्ति का कोरोना संक्रमण का जांच हो सके और उसे आइसोलेशन वार्ड में रक्खा जा सके।लेकिन जागरूकता के अभाव कहें या कोरोना वायरस का डर. प्रदेश से कमा कर घर लौटने वाले का मामूली जांच होते ही वह अपने परिवार व समाज मे घुल मिल जा रहे है।  दरअसल सिमुलतला स्वास्थ केंद्र के पास कोरोनो वायरस जांच की पूरी व्यवस्था भी नहीं है यंहा से 23 किमी की दूरी पर झाझा रेफरल से जांच करना होता है। लोग थके हारे जाने की व्यवस्था नहीं होने के कारण नही जाते है। क्षेत्र के टेलवा हाई स्कूल, सिमुलतला उत्तकर्मित उच्च विद्यालय, खुरण्डा मध्य विद्यालय, असहना पंचायतभवन  की आइसोलेशन वार्ड में पर्याप्त व्यवस्था नहीं  है. जिसके कारण प्रदेश से आये हुए लोग अपना अपना घर चले जाते हैं। स्वस्थ विभाग को संक्रमण की सही आंकड़ा तक नहीं मिल पाती ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट