
झाझा विधायक के द्वारा जरूरतमंद लोगों को खाने के लिए की गई व्यवस्था
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Mar 29, 2020
- 224 views
बिहार से ब्यूरो चीफ देवेन्द्र कुमार के साथ झाझा से अशोक कुमार की रिपोर्ट
जमुई, झाझा ।। देश में चल रहे महामारी कोरोना वायरस को लेकर झाझा विधानसभा क्षेत्र के विधायक भाजपा प्रत्याशी डॉ रविंद्र यादव आरजेडी नेता विनोद यादव एवं कांग्रेस के प्रखण्ड नेता धर्म देव यादव सभी इस महामारी लोगों के समर्थन में नजर आ रहें हैं वही झाझा विधायक डॉ ० रविंद्र यादव ने करोना वायरस से जितने भी लोग भुखमरी के शिकार हो रहे हैं उनको अपना मोबाइल नंबर 9934987719 पर संपर्क करने को कहां जरूरत मंद लोगों को खाना पहुंचाया जा रहा है उन्होंने कहा मुख्यमंत्री राहत कोष से ₹2500000 जिलाधिकारी को दिया जा रहा है जिससे गरीबों का भला हो सके वही आरजेडी नेता विनोद यादव ने कहा कोरोना वायरस पूरे विश्व के लिए महामारी है यह एक दूसरे के संपर्क से फैलता है इस चैन को तोड़ने के लिए भारत सरकार ने लॉक डाउन कर बहुत बड़ी कदम उठाई है जिसमें बहुत से लोग जो रोज कमाने खाने वाले हैं उसकी स्थिति खराब हमारी पार्टी की तरफ से राहत कोष दिया जा रहा है पार्टी कार्यालय को आइसोलेशन बनाने की तैयारी किया जा रहा है हम लोग भी प्रयास कर रहे हैं की जनता को कोई कठिनाई ना हो कांग्रेस के प्रखण्ड वक्ता नेता धर्म देव यादव ने कहा भारत में लॉक डाउन 4 दिन पहले लागू हुआ हम लोग एक महीना पहले से ही लोगों को बता रहे हैं कि कोरोना एक दूसरे की संपर्क में आने से फैलता है अब तो लोग बहुत जागरूक हो गए हैं राशन कार्ड के बारे में पूछने पर धर्मदेव जी ने बताया सरकार की जो वितरण प्रणाली है इसमें काफी दोष है जिसको ठीक नहीं किया जा सकता हम लोग प्रयासरत हैं की किसी भी तरह लोक डाउन मुहिम को सफल बनाएं अपने पार्टी फंड से लोगों को राहत पहुंचाए कुल मिलाकर सभी राजनेता लोगों के भिलाई के विषय में सोच रहे हैं यहां पर अलग अलग पार्टियों मैं होते हुए भी सभी नेता आम जनों के बारे में काफी चिंतित दिखाई दिए सभी जनता के हित के विषय में ही बात करते देखें गए ।
रिपोर्टर