
प्रदेश से आनेवालों के लिए जगह जगह खुले जांच केंद्र
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Mar 29, 2020
- 271 views
बिहार से ब्यूरो चीफ देवेन्द्र कुमार के साथ शक्ति प्रसाद शर्मा की रिपोर्ट
जमुई ।। झाझा प्रखंड के 21 पंचायतों में विभिन्न जगह प्रदेश से आए हुए लोगों को लिए जांच केंद्र खोला गया जिससे कोरोना वायरस से निपटने के लिए सही समय से उपचार हो सके और कोरोना वायरस जैसे महामारी बीमारी को नियंत्रित कर सके वही झाझा प्रखंड बैजला पंचायत के किसान सलाहकार ललन कुमार को प्रोभाइड किया गया वहीं दूसरी ओर पंचायत रोजगार सेवक मनी कुमार वर्मा को सौंपा गया जिससे प्रदेश से आए हुए लोगों का जांच कराकर जांच केंद्र पर रखा जाए जब तक उनकी स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जांच का सर्टिफाइड नहीं होती तब तक वैसे लोगों को घर जाने का सलाह नहीं दिया जाएगा वही कोरोना वायरस जैसे निपटने के लिए जांच केंद्र पर ही रहने का आदेश दिया गया अगर कोई परदेसी लोग नहीं मानते हैं तो उसे जिला प्रशासन के आदेशानुसार कुछ क्षण के लिए थाने का लॉकअप में डाला जा सकता है जिससे भई हो जिससे उनका इलाज हो सके और उनके परिवार के लोग सुरक्षित रह सके साथ ही गांव के लोग भी सुरक्षित रह सके।
रिपोर्टर