महिला से तालाब पर जाने का कारण पूछा तो हो गयी पिटाई

बिहार से ब्यूरो चीफ देवेन्द्र कुमार के साथ नरेन्द्र कुमार भारती की रिपोर्ट

जमुई, झाझा ।। एक व्यक्ति के द्वारा एक महिला को तालाब कीओर जाने से रोके जाने पर महिला के पति ने उस व्यक्ति से कारण पूछने के लिये गया तो उल्टे उस व्यक्ति के द्वारा मारपीट करना शुरु कर दिया जिसका मामला झाझा थाना में दर्ज किया गया।मामला झाझा थाना क्षेत्र अंतर्गत धमना गांव का है। इस संदर्भ में धमना निवासी रामजी यादव ने बताया कि मेरी पत्नी गांव के तालाब की ओर जा रही थी कि तभी गांव के झारी यादव ने जाने से मना कर दिया।मेरी पत्नी घर आकर मुझको सारा बात बताई ।जिसपर मैं झारी यादव से पूछने के लिये गया तो वह एवं उसके पुत्र गणेश यादव एवं अन्य लोग मेरे साथ मारपीट करना शुरू कर दिया।जिसमें उसने मेरे सर पर लाठी से प्रहार कर दिया जिससे मेरा सर फट गया।इसके अलावे नगदी 5 हजार रुपये, सोने का चेन तथा मोबाईल भी छीन लिया।उनलोगो ने मेरे साथ बुरी तरह से मारपीट किया जिससे मैं बेहोश हो गया। इधर पीड़ित की शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट चुका है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट