लोक आस्था का महापर्व चैती छठ व्रत का आज हुआ समापन

बिहार से ब्यूरो चीफ देवेन्द्र कुमार के साथ नरेन्द्र कुमार भारती की रिपोर्ट

जमुई ।। झाझा थाना क्षेत्र के नगर पंचायत शहरी एव ग्रामीण क्षेत्र में लोकआस्था का महापर्व चैत छठ मंगलवार को उदीयमान भगवान भास्कर को छठ व्रती  के द्वारा अर्घ्य देकर संपन्न किया गया।लोगो ने सुबह स्नान ध्यान कर सर पर प्रसाद से भरे सुप डलिया लेकर घर मे बने पूरी स्वच्छता से तालाबनुमा बने गड्ढे पर लोगो ने सुप डलिया को रखा।वही छठ व्रती संघ घर सहित आसपास की महिलाओ ने छठ व्रती के साथ मिलकर भगवान भास्कर और छठी मइया की आराधना में छठ गीत भी गाते नजर आई।वही ज्योही भगवान भास्कर की लालिमा आसमान में दिखाई दिया लोगो ने छठ मइया और भगवान भास्कर के जयकारे लगाना शुरू कर दिया। छठ व्रती ने पूरी निष्ठा और भक्ति की सागर में लीन होकर भगवान भास्कर को प्रसाद से भरे सुप डलिया को अर्घ्य अर्पित किया।वही मौजूद श्रद्धालुओं ने भी भगवान भास्कर को दूध,गंगाजल से अर्घ्य अर्पित करते हुए छठी मईया तथा भगवान भास्कर से सुखमय जीवन की कामना करते हुए देश मे आई विकट परिस्थिति कोरोना वायरस से समस्त लोगो की जीवन रक्षा के साथ साथ देशवासियों के लिये मंगलमय जीवन की कामना किया।वही छठ व्रती के द्वारा उदीयमान भगवान भास्कर को अर्घ्य अर्पित करने के बाद प्रसास ग्रहण कर लोगो के बीच भीप्रसाद का वितरण किया।छठ पर्व को लेकर हर श्रद्धालुओं भक्ति की सागर में डूबे हुए थे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट