
केरल में फसे 80 बिहारियो को राजद नेताओ ने उपलब्ध कराया भोजन
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Apr 01, 2020
- 294 views
पटना ।। पूरे देश में कोरोना वायरस जैसी वैश्विक महामारी को देखते हुए केंद्र सरकार द्वारा 14 अप्रैल तक लॉक डाउन की घोषणा की गई है। किन्हीं से छुपा नहीं है कि बिहार के लाखों लोग भारत के विभिन्न राज्यों में रोजगार की तलाश के लिए जाते हैं और लॉक डाउन की अचानक घोषणा होने की वजह से बिहार के कई लोग भारत के विभिन्न राज्यों में अभी भी फंसे हैं। कई जगहों पर लोगों को खाने-पीने और रहने की समस्या हो रही है। इसी कड़ी में बिहार के विभिन्न जिलों के लगभग 80 लोग जो कि केरल राज्य के मलप्पुरम जिला के एरमंगलम पंचायत में मजदूरी के लिए गए थे और लॉक डाउन की वजह से वहां फंस गए । उनके समक्ष भोजन की समस्या उत्पन्न हो रही थी । जब उक्त बातें बेगूसराय के एक राजद कार्यकर्ता के द्वारा बाढ़ विधानसभा की राजद नेत्री सह प्रदेश महासचिव (महिला) नमिता नीरज सिंह के संज्ञान में लाया गया तो उन्होंने तत्काल ही मलप्पुरम जिला प्रशासन से इन मजदूरों के खाने- पीने की व्यवस्था की गुहार लगाई और मलप्पुरम जिला प्रशासन द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए इन सभी 80 लोगों के लिए सुबह- शाम खाने की व्यवस्था की गई। वैश्विक महामारी के इस विकट परिस्थिति में राजद नेत्री नमिता नीरज सिंह द्वारा तत्काल ही मजदूरों की भोजन व्यवस्था के लिए किया गया प्रयास सराहनीय है । उन्होंने मलप्पुरम जिला प्रशासन एवं एरमंगलम पंचायत के कार्मिकों को त्वरित भोजन व्यवस्था कराने हेतु धन्यवाद व्यक्त की। साथ ही बिहार के सभी लोगों से नमिता नीरज सिंह ने आवाह्न किया कि घर में रहें, सतर्क रहें, सुरक्षित रहें और केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा जारी किए गए सभी दिशा निर्देशों को सख्ती से पालन करें।
रिपोर्टर