
सांसद चिराग पासवान लगातार मुख्यमंत्री को पत्र लिख कर दे रहें है जानकारी की कहा कहा लोग
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Apr 01, 2020
- 364 views
बिहार से ब्यूरो चीफ देवेन्द्र कुमार की रिपोर्ट
बिहार पटना ।। लोक जमशक्ति पार्टी के मुखिया चिराग पासवान लगातार बिहार के बाहर के लोगों से सम्पर्क में है जो उनकी लोकसभा क्षेत्र के साथ साथ बिहार के अन्य जगहों के रहने वालें हैं। चिराग पासवान का दिल्ली कार्यालय लगातार अपने जमुई लोकसभा क्षेत्र के साथ साथ बिहार के सम्पर्क में हैं। इसके पहले चिराग़ पासवान ने 1 करोड़ रुपए एम॰पी॰लैड से दिया व 2 माह का अपना वेतन भी चिराग में दिया है व साथ में लगातार गृह मंत्री अमित शाह के सम्पर्क में चिराग का कार्यालय है।
रिपोर्टर