
बिहार के बाहर फसे लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की गई
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Apr 01, 2020
- 326 views
बिहार से ब्यूरो चीफ देवेन्द्र कुमार की रिपोर्ट
बिहार, पटना ।। लाॅकडाउन के कारण बिहार के बाहर फंसे अप्रवासी बिहारियों एवं बाहर से आये लोगों की समस्याओं के समाधान को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में एक अणे मार्ग स्थित नेक संवाद में उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की गया. बैठक में विदेश एवं देश के विभिन्न हिस्सों से बिहार आए लोगों की स्थिति एवं बिहार के जो लोग बाहर फंसे हुए हैं उनकी समस्याओं के समाधान हेतु किए जा रहे कार्यों की विस्तृत समीक्षा हुई, आपदा प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने बताया कि बिहार में बाहर से अबतक 1 लाख 80 हजार 652 लोग आए हैं, उनकी स्क्रीनिंग करायी जा रही है. ‘गरुड़ एप’ के माध्यम से उन पर सघन निगरानी रखी जा रही है, राज्य के सीमावर्ती क्षेत्रों में आपदा सीमा राहत केंद्र बनाए गए हैं, साथ ही गांवों के स्कूलों में भी आए हुए प्रवासियों के लिए आवासन और भोजन की व्यवस्था की गई है|बैठक में मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव चंचल कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री के आवास के दूरभाष,स्थानिक आयुक्त के हेल्पलाइन नंबर तथा आपदा प्रबंधन विभाग के हेल्पलाइन नंबर पर फंसे हुए लोगों से प्राप्त सूचनाओं के आधार पर उनकी समस्याओं एवं उन्हें मिल रही सुविधाओं की जानकारी ली गई है,उनके फीडबैक के आधार पर उनलोगों की परेशानियों को दूर किया जा रहा है . बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि जो लोग बाहर से बिहार आए हैं उनकी स्क्रीनिंग, भोजन एवं आवासन की व्यवस्था के साथ-साथ चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध करायी जाए . राज्य के सीमावर्ती जिलों में आपदा सीमा राहत केंद्रों में पूरी व्यवस्था रखें ,गांव के स्कूलों में लोगों के आवासन एवं भोजन की उचित व्यवस्था रखें एवं उन केंद्रों पर सरकारी कर्मचारी को प्रभारी बनाकर बेहतर ढंग से काम कराएं . मुखिया, सरपंच एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि के माध्यम से भी समुचित प्रबंध रखें,
रिपोर्टर