
डाक विभाग की अनोखी पहल लॉक डाउन में भी निभाया जा रहा है सामाजिक दायित्व
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Apr 01, 2020
- 318 views
बिहार से ब्यूरो चीफ देवेन्द्र कुमार के साथ नरेन्द्र कुमार भारती की रिपोर्ट
बिहार, नवादा ।। कोरोना वायरस देश भर में महामारी ले कर आई है. वही डाक विभाग अब सिर्फ पत्र बांटने का ही काम नहीं काम करता बल्कि विपरीत परिस्थितियों में सामाजिक कार्यों का भी बखूबी निर्वहन कर रहा है । बिहार के पोस्ट मास्टर जनरल अनिल कुमार के निर्देशन में पूरे बिहार में एक अनोखी पहल शुरू की गई है । विश्व व्यापी कोरोना वायरस के खिलाफ जारी जंग को लेकर घोषित लॉक डाउन में रियायती कीमतों पर लोगों को खाद्दान्न सामग्री उपलब्ध करा रहा है । बुधवार को नवादा के हिसुआ उप डाकघर के पास इसकी शुरुआत की गई । इस मौके पर पार नवादा डाकधर पोस्ट मास्टर जितेंद्र कुमार ने कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए स्थानीय मुहल्ले वासियों को चावल, दाल, आटा, आलू , दूध सहित अन्य सामग्री को रियायत कीमत पर उपलब्ध कराया । पोस्ट ऑफिस की इस व्यवस्था के पहले ग्राहक बने भाजपा नगर अध्यक्ष सह वार्ड पार्षद अशोक चौधरी । इस मौके पर खरीदारी करने वाले स्थानीय लोगों ने बताया कि इस व्यवस्था से लॉक डाउन को सफल होने में मदद मिलेगी । पार नवादा डाकघर के पोस्टमास्टर जितेंद्र कुमार ने बताया कि पोस्ट मास्टर जनरल के इस अभियान से लोगों को सहूलियत मिलेगी तथा केंद्र सरकार की कोरोना के विरुद्ध जारी जंग में सफलता मिलेगी । कार्यक्रम के दौरान रामजी राय, सुरेंद्र कुमार , जय कुमार सिंह , अभय शंकर , अनिल शर्मा सहित अन्य डाककर्मी मौजूद थे ।
रिपोर्टर