बिहार के धामना बाजार में लॉक डाउन का खुलेआम दुकानदार कर रहे उल्लंघन

बिहार से ब्यूरो चीफ देवेन्द्र कुमार के साथ शक्ति प्रसाद शर्मा की रिपोर्ट

जमुई, झाझा ।। देश में लगातार कोरोना वायरस जैसे महामारी बीमारी के लेकर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने पूरे भारत में लॉक डाउन है वहीं  दूसरी ओर बिहार के जमुई जिला झाझा प्रखंड स्थित केशोपुर पंचायत के धमना बाजार के दुकानदार लगातार देश में लॉक डाउन का खुलेआम वहां के दुकानदार धज्जियां उड़ा रहे हैं  बताते चलें आए दिन लगातार धमना बाजार खुला देखा जा रहा है जबकि झाझा बाजार से सटे गिद्धौर सोनो जैसे डुमरी औरैया चकाई पूर्ण रूप से लॉक डाउन देखा जा रहा है लेकिन झाझा प्रखंड के केशोपुर पंचायत के अंतर्गत आने वाले धामना बाजार आए दिन लगातार दुकानदारों के द्वारा दुकान खुला देखा जा रहा है इस महामारी में वहां के दुकानदार लॉक डाउन का उल्लंघन रहा है जबकि इस क्षेत्र के सीमावर्ती को पूर्ण रूप से सील कर दिया गया है वही दूसरी ओर यहां के लोग खुलेआम देश के प्रधानमंत्री को चुनौती दे रखा है ऐसे लोगों पर उचित करवाई करने हेतु कानून का पालन करने के लिए आदेश दिया जाए और कानून का पालन अच्छी तरह करें।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट