देशव्यापी लॉक डाउन में संवाददाता का राशन वितरण कार्य जारी

बिहार से ब्यूरो चीफ देवेन्द्र कुमार के साथ निलेश कुमार की रिपोर्ट  


जमुई  सोनो देश के मुखिया प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा आहुत देश व्यापी लॉक डाउन से पिड़ित गरीब परिवारों के बीच  सोनो संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल के द्वारा किये जा रहे राशन वितरण के दुसरे दिन रविवार को दहियारी पंचायत अंतर्गत बटिया बाजार हेंठ बटिया भेड़ीया कुरावा ठाकुर टोला दहियारी तेलियादह एवं गंदर पंचायत के कटावत तथा इंटवा आदि गांव में डोर टू डोर जाकर 04 दर्जन से अधिक असहाय वृद्ध व निर्धन तबके के लोगों के बीच राशन सामग्री का वितरण किया गया है ।

बरनवाल ने बताया कि कोरोना वायरस से बचाव हेतु अचानक हुई लॉक डाउन से पिड़ित रोजमर्रा की भांति कार्य करने वाले मजदूरों एवं असहाय तथा निर्धन व्यक्ति काफी पिडित हें जिस कारण वे अपने स्तर से प्रति दिन चार दर्जन से अधिक लोगों के बीच राशन सामग्री का वितरण करना शुभारंभ कर दिया है । उन्होंने बताया कि लॉक डाउन के उपरांत सरकार द्वारा गरीब व राशन कार्डधारी लाभुकों को राशन उपलब्ध करा दिया गया है , लेकिन सोनो प्रखंड छेत्रों के अधिकतर डीलरों द्वारा राशन वितरण करने में मनमानी का आरोप ग्रामीणों द्वारा किये जाने की सुचना मिल रही है । इस परिस्थिति को देखते हुए बरनवाल के द्वारा राशन सामग्री वितरण करने की प्रयास लगातार जारी है 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट