
देशव्यापी लॉक डाउन में संवाददाता का राशन वितरण कार्य जारी
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Apr 06, 2020
- 346 views
बिहार से ब्यूरो चीफ देवेन्द्र कुमार के साथ निलेश कुमार की रिपोर्ट
जमुई सोनो देश के मुखिया प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा आहुत देश व्यापी लॉक डाउन से पिड़ित गरीब परिवारों के बीच सोनो संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल के द्वारा किये जा रहे राशन वितरण के दुसरे दिन रविवार को दहियारी पंचायत अंतर्गत बटिया बाजार हेंठ बटिया भेड़ीया कुरावा ठाकुर टोला दहियारी तेलियादह एवं गंदर पंचायत के कटावत तथा इंटवा आदि गांव में डोर टू डोर जाकर 04 दर्जन से अधिक असहाय वृद्ध व निर्धन तबके के लोगों के बीच राशन सामग्री का वितरण किया गया है ।
बरनवाल ने बताया कि कोरोना वायरस से बचाव हेतु अचानक हुई लॉक डाउन से पिड़ित रोजमर्रा की भांति कार्य करने वाले मजदूरों एवं असहाय तथा निर्धन व्यक्ति काफी पिडित हें जिस कारण वे अपने स्तर से प्रति दिन चार दर्जन से अधिक लोगों के बीच राशन सामग्री का वितरण करना शुभारंभ कर दिया है । उन्होंने बताया कि लॉक डाउन के उपरांत सरकार द्वारा गरीब व राशन कार्डधारी लाभुकों को राशन उपलब्ध करा दिया गया है , लेकिन सोनो प्रखंड छेत्रों के अधिकतर डीलरों द्वारा राशन वितरण करने में मनमानी का आरोप ग्रामीणों द्वारा किये जाने की सुचना मिल रही है । इस परिस्थिति को देखते हुए बरनवाल के द्वारा राशन सामग्री वितरण करने की प्रयास लगातार जारी है
रिपोर्टर