
लाकडाउन से बिहार ही नही थम गई पूरी दुनिया - गौरव
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Apr 06, 2020
- 287 views
जमुई ।। बिहार ही नहीं आज पूरी दुनिया लॉक डाउन की वजह से रुक सी गई है नव युवक संघ के संयोजक गौरव सिंह राठौर ने मीडिया के सामने कहीं उन्होंने कहा कि इस समय लोगों को धीरज रखने का है संकट की इस घड़ी में देश और समाज को बचाने की जिम्मेदारी हम सभी की है हम सभी को समान रूप से इसके लिए अपनी अपनी जिम्मेदारी समझनी चाहिए मसला यह है कि आम आदमी घर में बैठकर करें तो क्या करें बुरे वक्त मैं शारीरिक ही नहीं मानसिक स्थिति को सामान्य रखना भी एक बड़ी चुनौती है सबको चिंता है की लॉक डाउन कब तक चलेगा कहीं इसे दुबारा तो नहीं बढ़ाया जाएगा इस तरह के सवाल मन में हलचल मचा रहे हैं इस चिंता की वजह केवल हेल्थ और कामकाज नहीं है बल्कि इसके कहीं आगे की मानसिक दशा हम सभी को समझना होगा कि आज हम एक बहुत बड़ी चुनौती का सामना कर रहे हैं जीने से अधिक यह जिंदा रहने की चुनौती है ऐसे मैं जरूरी है कि हम एक दूसरे के लिए भावनात्मक सहारा बने दौरान आप यह सब काम करें जिम से खुशी मिलती हो समझ ले की अब आपको यह मौका मिल रहा है कि आप खुद के साथ टाइम गुजार सकें सकारात्मक बने रहे इससे आपको हर स्थिति कुर को उबारने में जरूर मदद मिलेगी जब हम घर पर खाली बैठते हैं तो धीरे-धीरे बोरिंग होने लगता है इसलिए खाली बैठने के बजाय कुछ सकारात्मक करने की कोशिश की जाए एक स्थान पर लंबे समय तक बंद रहना हमारा स्वभाव ही नहीं है कई दिनों तक घर में बंद रहने की मजबूरी किसी बीमारी से कम नहीं हाय मैं तो कहता हूं कि आप वह तब करिए जो अपने घर में करते हैं बस बाहर मत निकालिए अनुशासन और संयम में कुछ दिन गुजारिश तो सही हो सकता है इसी बहाने कुछ अच्छी आदतें जिंदगी में शुमार हो जाए यह हमारे इतिहास का शायद सबसे बुरा दौर है लेकिन हमें विश्वास रखना होगा कि यह बीतेगा जरूर और मानवता इस चुनौती पर भी विजय पा लेगी जिस देश के मुखिया नरेंद्र मोदी हो वैसे देश के लोगों को चिंता करने की जरूरत ही नहीं.
रिपोर्टर