नवयुवक संघ संयोजक ने गरीब व असहाय को बाटा राशन सामग्री

जमुई  झाझ ।।  देश में कोरोना वायरस को देखते हुए हथिया पंचायत के बलियो गांव में नवयुवक संघ संयोजक गौरव सिंह राठौड़ ने लोगों के बीच लगातार अपने सदस्य के साथ गरीबों के बीच राशन सामग्री से भरा बैग वितरण करते नजर आ रहें हैं . उन्होंने कहा कि  लॉक डाउन की समाप्ति तक गरीबों के बीच राशन सामग्री का वितरण जारी रहेगा. लॉक डाउन से पिड़ित गरीब व असहाय लोगों के बीच राशन सामग्री का वितरण हमारे द्वारा लगातार की जा रही है ।  जिसमे चावल , दाल , आलु , बिस्कुट , साबुन , सर्फ एवं नमक,मस्क,गल्फ़स,सेनिटाइजर शामिल हैं । वही श्री राठौड़ ने बताया कि लॉक डाउन की समाप्ति तक हमारे झाझा प्रखंड अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में पड़ने वाले विभिन्न गांवों में जाकर डोर टु डोर गरीब व नि:सहाय लोगों के बीच राशन का वितरण जारी रहेगा । वितरण के दौरान उन्होंने लोगों को करोना वायरस से बचाव हेतु विभिन्न प्रकार के तरिके भी बताये । उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि सभी अपने अपने क्षेत्र के गरीबों के बीच राशन का वितरण करते हुए नियंत्रण रूप से भागी बने ओर माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र दास मोदी के द्वारा जारी लॉक डाउन को सफल बनाने के लिए जनता से अपील भी की।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट