कोझी गांव के एक आदिवासी महिला ने की आत्महत्या

चकाई से टेकनारायण कुमार यादव की रिपोर्ट

चकाई ।। चकाई थाना क्षेत्र के अंतर्गत पोझा पंचायत में के कोझी गांव में एक महिला ने अपने साड़ी से फांसी लगाकर की आत्महत्या।कोझीमृतक का नाम बताया जाता है की चांदमुनि हेम्रबम पति राजेश मंराडी ग्राम बिंदली चकाई थाना क्षेत्र अंतर्गत बताया जाता है जोकि चांद मुनि की शादी से ही विगत 3 वर्षों से उनकी पत्नी ने छोड़ दिया था जोकि चांदमुनि अपने पिता के यहां रह रही थी जोकि मृतक का पिता का नाम गुरधु हेंब्रम बताया जाता है ।  चांद मुनि और उनकी पति राजेश में पति एवं पत्नी का  तनाव लगातार बने रहने के कारण पत्नी ने की आत्महत्या। बताया जाता है कि चकाई थाना पुलिस को सूचना मिलते ही अपने दल बल के साथ पहुंचकर घटनास्थल से ही शव को बरामद कर लिया गया है और पोस्टमार्टम के लिए जेल भेज दिया गया जोकि पुलिस इस मामले में छानबीन कर रही है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट