कौमी इत्तेहाद मोर्चा द्वारा 60 परिवारों के बीच किया खाद्य सामग्री का वितरण

बिहार  जमुई  ।।  अपने स्तर से हर संभव मदद देने में जुटे नगर परिषद क्षेत्र के निमारंग मुहल्ला में कौमी इत्तेहाद मोर्चा द्वारा 60 जरूरतमंद परिवारों के बीच खाद्य सामग्री का वितरण किया गया। मोर्चा के जिला अध्यक्ष मो० रिज़वान के नेतृत्व में नूरी खातून, संजीदा खातून, सलमा बेगम, लाडली खातून, द्वारा बारी- बारी से चावल, दाल, आलू, प्याज सहित अन्य जरूरत के सामान का वितरण किया गया। इस मौके पर जिलाध्यक्ष ने कहा कि संगठन हमेशा गरीब जरूरतमंद लोगों की मदद करते रहा है। लॉक डाउन को ले मंगलवार को भी खाद्य सामग्री देकर लोगो को मदद किया गया है। और जब तक लॉक डाउन रहेगा तब तक गरीब निस्हाय लोगो की मदद करता रहुंगा

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट