
समाजसेवी ने झाझा के सर्किल नंबर 1 के आधे दर्जन गांव में मास्क का किया वितरण
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Apr 08, 2020
- 311 views
बिहार से ब्यूरो चीफ देवेन्द्र कुमार के साथ सिमुलतला से मुकेश कुमार की रिपोर्ट ----.
जमुई / सिमुलतला -- कोरोना महामारी से बचने के लिये बुधवार को समाज सेवी बिजय यादव ने झाझा के सर्किल नम्बर 01 के लगभग आधे दर्जन गांवों में मास्क वितरण किया गया। इस दौरान समाजसेवी श्री यादव ने गांव एवं मुहल्लों में स्वयं घर घर जाकर लोगों को कोरोना संक्रमण से बचने के लिए सरकार की सुझाव व बचने का उपाय को बताया। पत्रकारों से बात चीत में समाजसेवी श्री यादव ने लोगों से अपील किया कि कोरोना वायरस से सबको एकजुट होकर लड़ना होगा, खुद को एवं देश को बचाना है तो लाकडाउन एवं शोशल डिस्टेंसिंग का स्तप्रतिस्त पालन करना होगा। यह वायरस बिजली की करेंट जैसा है, यह कब कितने लोगों को चपेट में ले लेगा किसी को पता नही।क्षेत्र वासियों से करबद्ध प्रार्थना है कि इस लड़ाई में सरकार एवं वैसे कोरोना योद्धाओं को मदद करें जो अपनी एवं अपने परिवार की चिंता किये बगैर हमारी आपकी सेवा में लगे है।
रिपोर्टर