कोरोना विपदा में गरीबों को होमगार्ड ने कराया भोजन

बिहार से ब्यूरो चीफ देवेन्द्र कुमार  मुकेश कुमार की रिपोर्ट  

जमुई  सिमुलतला   ।। बुधवार को सिमुलतला थाना क्षेत्र के खुरंडा गांव निवासी कार्तिक पंडित जो किहोमगार्ड के पद पर कार्यरत हैं उनके द्वारा बुधवार को अपने ही गांव के आमराडीह गांव में लाचार गरीबों को भोजन कराया। अमराडीह गांव में भोजन कराने को लेकर सोसल डिस्टेंस का पालन करते हुवे उन्होंने कहा कि इस कोरोना महामारी में लॉक डाउन का मुख्य मकसद सोसल डिस्टेंस ही है । सरकार व प्रशासन द्वारा जागरूकता के लिए माइकिंग कराई जा रही है उसका सत प्रतिशत पालन करें।पत्रकारों को पूछे जाने पर होमगार्ड श्री पण्डित ने कहा की अपना छमता के अनुसार जहाँ तक हो सका भोजन का व्यवस्था किया हुँ और भी सक्षम लोंगों को गरीबों में सहायता करना चाहिए 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट