
देशव्यापी लॉक डाउन को देखते हुए गरीब मजदूर के बीच किया राशन का वितरण
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Apr 09, 2020
- 292 views
बिहार से ब्यूरो चीफ देवेन्द्र कुमार के साथ शक्ति प्रसाद शर्मा की रिपोर्ट
जमुई, झाझा ।। देश के मुखिया प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा आहुत देश व्यापी लॉक डाउन से पिड़ित गरीब परिवारों के बीच नरेन्द्र कुमार भारती उर्फ मुन्ना रावत एवं झाझा के एक साधारण व्यापारी चतुर्भुन साब के द्वारा झाझा के सोहजाना मोंड़ स्थित खैरघाट गाँव में मजदूर, असहाय , वृद्ध व निर्धन तबके के लोगों के बीच राशन सामग्री का 80 घरों में वितरण किया गया है । वही उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस से बचाव हेतु अचानक हुई लॉक डाउन से पिड़ित रोजमर्रा की भांति कार्य करने वाले मजदूरों एवं असहाय तथा निर्धन व्यक्ति काफी पिडित है . बिहार ही नहीं आज पूरी दुनिया लॉक डाउन की वजह से रुक सी गई है इस समय लोगों को धीरज रखने का है संकट की इस घड़ी में देश और समाज को बचाने की जिम्मेदारी हम समूह की है हम सभी को समान रूप से इसके लिए अपनी अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी जिस कारण वे अपने स्तर से प्रति दिन चार दर्जन से अधिक लोगों के बीच राशन सामग्री का वितरण करना शुभारंभ कर दिया है । उन्होंने बताया कि लॉक डाउन के उपरांत सरकार द्वारा गरीब व राशन कार्डधारी लाभुकों को राशन उपलब्ध करा दिया गया है , लेकिन झाझा प्रखंड क्षेत्रों के अधिकतर डीलरों द्वारा राशन वितरण करने में मनमानी का आरोप ग्रामीणों द्वारा किये जाने की सुचना मिल रही है । इस परिस्थिति को देखते हुए नरेन्द्र कुमार भारती के द्वारा राशन सामग्री वितरण करने की प्रयास लगातार जारी है । वितरण किये गये राशन सामग्रीयों मे चावल , दाल , आलु , बिस्कुट , साबुन तथा मोमबत्ती शामिल हैं । वितरण के दौरान कोरोना से बचाव एवं लॉक डाउन का पालन करने के लिए लोगों से अपील भी की इस मौके पर रंजन कुमार सोनू कुमार टोटो चालक आदि सहयोग में लगे हुए थे ।
रिपोर्टर