लॉक डाउन को लेकर दलित परिवार के सामने भुखमरी की स्थिति उत्पन्न

बिहार से ब्यूरो चीफ देवेन्द्र कुमार के साथ नरेन्द्र कुमार भारती की रिपोर्ट

जमुई, झाझा ।। कोरोना वायरस पर बचाव के लिए पूरे देश भर में लगे 21 देना का लॉकडाउन को लेकर गरीब परिवार के सामने भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है वही झाझा के खलासी मुहल्ला के समीप अम्बेडकर नगर में इनदिनों दलित परिवार के सामने भुखमरी की स्थिति है। ऐसे में समाजसेवी श्यामदेव उर्फ वैध जी लोगो की पेट की आग बुझाने को लेकर 01 अप्रैल से ही इन गरीब निसहाय लोगो के लिये भोजन देने की पहल किया। कार्यक्रम के पहले दिन समाजसेवी के आवास पर सोशल डिस्टेन्स को बनाये रखने को लेकर गोलकार सीमाये भी बनाया गया था।वही लोगो ने सोशल डिस्टेन्स बनाकर भोजन प्राप्त किया । इस दौरान श्यामदेव ने बताया कि इस क्षेत्र के अधिकांश लोगों के पास कोई स्थाई रोजगार नही है। लोग दैनिक मजदूरी करके किसी तरह अपना जीवन यापन कर रहे हैं। वही लॉकडाउन लग जाने से इन लोगो के सामने कोई रोजगार नही होने के कारण उनके घरों में चूल्हा नही जल पा रहा है। ऐसे में बड़ो के साथ छोटे छोटे बच्चो की स्थिति भी दयनीय है। वही लोगो की बेबसी, दुख दूर करने के उद्देश्य से यह कार्यक्रम लॉकडाउन में चलाया जा रहा है जो 14 अप्रैल तक जारी रहेगा। वही आज ब्रहस्पतिवार को 350  निसहाय गरीब लोगों को भोजन कराया गया। मौके पर झाझा नगर पंचायत के चेयरमैन उपस्थित थी ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट