
झाझा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी तेज तरार ईमानदार भास्कर रंजन ने गरीबों के बीच जरूरतमंद राशन वितरण करते दिखे
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Apr 09, 2020
- 271 views
बिहार से ब्यूरो चीफ देवेन्द्र कुमार सोनो से निलेश कुमार की रिपोर्ट
जमुई सोनो ।। बरनवाल युवा संघ सोनो के द्वारा गुरुवार को सेंकड़ों असहाय , वृद्ध एवं विकलांग तबके के लोगों को राशन सामग्री से भरा कीट का वितरण झाझा के तेज तरार ईमानदार डीएसपी भास्कर रंजन के नेतृत्व किया गया है । वितरण के दौरान लॉक डाउन का अनुपालन करते हुए डिस्टेंसन का खास ख्याल रखा गया ओर दो दो मीटर की दूरी पर गलोब चिन्ह अंकित किया गया । अंकित इस गोलंबर के द्वारा लोग बारी बारी से राशन सामग्री से भरा बैग प्राप्त किया । कार्यक्रम की शुरुआत डीएसपी भास्कर रंजन के द्वारा एक विकलांग व्यक्ति को कीट देकर किया गया । संघ के अध्यक्ष अवधेश बरनवाल ने राशन प्राप्त करने से पूर्व उसके हाथों को सेनिटाइजिंग किया गया । मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए डीएसपी भास्कर रंजन ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री के द्वारा घोषित लॉक डाउन का अनु पालन ही कोरोना से बचने का एकमात्र उपाय है , जिस कारण आप लोग इस लॉक डाउन का पालन करते हुए घरों से बाहर नहीं निकलें । उन्होंने कहा कि आप सभी लोग एक दूसरे के साथ हमेशा दुरी बनाये रखें तथा अपने हाथों को साबुन से धौते रहें । मौके पर थाना अध्यक्ष राजेश कुमार के साथ क्ई सीआईटी के जवानों सहित संघ के सदस्यों में विवेक बरनवाल , पंकज बरनवाल , बिजय बरनवाल , संजय बरनवाल , दीपक बरनवाल , पिंटु कुमार तथा रितेश बरनवाल आदि लोग मौजूद थे ।
रिपोर्टर