
ग्रामीण क्षेत्रों मे पहुँच रही स्वास्थ्य विभाग की टीम बाहर से आए लोगों की कर रही है जांच
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Apr 09, 2020
- 286 views
बिहार से ब्यूरो चीफ देवेन्द्र कुमार नरेन्द्र कुमार भारती की रिपोर्ट
जमुई झाझा ।। कोरोना के जांच को लेकर झाझा रेफरल अस्पताल के प्रभारी डॉक्टर डीके राय काफी सजग है. स्वास्थ्य विभाग की टीम ग्रामीण क्षेत्र में पहुंच रही है। वहां रह रहे लोगों की स्वास्थ्य जांच की जा रही है। जिन लोगों को बुखार आदि की शिकायत है उन्हें दवा देकर घर में रहने की हिदायत दी जा रही है। इसके अलावा उन लोगों पर भी नजर रखी जा रही है, जो बाहर से आए थे और होम क्वारंटीन हैं। रेफरल अस्पताल के प्रभारी बी के राय ने बताया कि ए एन एम द्वारा घर घर जाकर लगभाग दो हजार लोगों की जांच की गई है। प्रखंड के बलिओ, चांय, बराजोर आदि गांवों में बम्बई सहित अन्य प्रदेशों से आये 284 लोगो मे से 75 प्रतिशत लोगो की जांच चिकित्सकों की बिशेष टीम गठित कर पूरा कर लिया गया है। शेष वचे लोगो की भी जांच जल्द पूरा कर लिया जाएगा। अभी हाल में सात लोगो के भेजे गए ब्लड की जांच जो कोरोना को लेकर की गई थी, रिपोर्ट नेगेटिव आई है। जो इस क्षेत्र के लिए बड़ी राहत की बात है। अस्पताल प्रबंधक गजेंद्र प्रसाद ने बताया कि जांच के लिए अलग अलग चिकित्सक की चार टीम बनाई गई है । यह टीम स्वास्थ्य जांच के साथ साथ लोगों को गांव में भी सोशल डिस्टेंस बनाए रखने , लॉक डाउन में रहने की भी अपील कर रही है। वही रेफरल अस्पताल के प्रभारी डॉ बीके राय ने बताया कि हमारे स्वास्थ्य विभाग के द्वारा हाउस टू हाउस डोर टू डोर लोगों का जांच करवाया जा रहा है उन्होंने कहा कि यह हमारी ही नहीं पुलिस मीडिया कर्मी और पदाधिकारी सब मिलकर इस महामारी के रोकथाम में लगे हुए हैं यह घड़ी मानवता का है और हम सबकी जिम्मेदारी भी है.
रिपोर्टर