
गरीब निस्सहाय लोगों के बीच जरूरतमंद सामग्री वितरित करते समाजसेवी
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Apr 09, 2020
- 283 views
बिहार से ब्यूरो चीफ देवेन्द्र कुमार सोनो से निलेश कुमार की रिपोर्ट
जमुई सोनो ।। थाना क्षेत्र के पैरा मटिहाना पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर सात के नैयाडिह गांव में गरीब असहायों के तकरीबन 50 से अधिक लोगों के बीच 10-10 kg चावल का वितरण समाज सेवी अयोध्या मंडल के द्वारा गुरुवार को किया गया है । सोनो थाना एस आई चितरंजन कुमार के नेतृत्व में वितरित किए गए राशन के दौरान जदयू के प्रदेश महासचिव इंजीनियर शंभु शरन एवं जदयू नेता अनिल सिंह मौजूद थे । राशन लेने आये ग्रामीणों को संबोधित करते हुए सोनो थाना एस आई चितरंजन कुमार ने कहा कि आप सभी लोग लॉक डाउन का पालन करते हुए एक दूसरे से दुरी बनाकर रखें , तथा हमेशा अपने हाथों को धोयें । साथ ही स्वस्थ रहते हुए घरों के अंदर रहकर माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा जारी लॉक डाउन को सफल बनायें । उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी से बचने का एकमात्र उपाय लॉक डाउन ही है जिस कारण कोई भी व्यक्ति अपने घरों से बाहर नहीं निकलें । बताते चलें कि समाज सेवी अयोध्या मंडल के द्वारा राशन वितरण का कार्य बिति बुधवार से प्रारंभ किया गया है जो लगातार पैरा मटिहाना पंचायत के सभी वार्डों में बसने वाले सभी गरीब लोगों तक पहुंचाया जायेगा । मोके पर अरुणदेव प्रसाद , रविंद्र कुमार , संजय यादव , शुभाष चंद्र , अशोक मंडल , उमेश मंडल , नुनेश्वर मंडल , अजय मंडल , कैलाश पंडित तथा देवनारायण मंडल आदि मौजूद थे
रिपोर्टर