
सीएम के निर्देश का हर जगह पालन - बीजेपी जिला मंत्री बबिता गौरव
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Apr 10, 2020
- 503 views
जमुई के जिला मंत्री बबीता गौरव ने कहा कि कोरोना से लड़ाई में पूरा देश एकजुट है कोराना को हराकर देशवासी दम लेंगे आज पूरी दुनिया भारत के रणनीति का लोहा मान रहा है बबिता गौरव ने कहा कि बिहार में संक्रमण पूरी तरह नियंत्रण में है उन्होंने कहा कि इस मामले में सीएम नीतीश कुमार काफी गंभीर हैं पल-पल की जानकारी जिलों से प्राप्त कर रहे हैं उन्होंने कहा कि सीएम के निर्देश का हर जगह पालन हो रहा है अधिकारी भी मुस्तैदी के साथ काम कर रहे हैं लॉक डाउन की तरह बिहार में सफल है यही कारण है कि बिहार में संक्रमण काफी नियंत्रण में है उन्होंने कहा कि लॉक डाउन की इस महामारी से बचने का सबसे बड़ा उपाय है समय रहते भारत की सरकार और पीएम नरेंद्र मोदी ने यह फैसला लिया था
रिपोर्टर