
लोजपा महिला प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष ने बांटे मास्क एवं सैनिटाइजर
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Apr 12, 2020
- 336 views
बिहार से ब्यूरो चीफ देवेन्द्र कुमार गिद्धौर से भीमराज की रिपोर्ट
जमुई गिद्धौर ।। प्रखंड मे लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं जमुई लोकसभा सांसद चिराग पासवान के सौजन्य से गिद्धौर मे लोजपा नेताओ एवं कार्यकर्ता द्वारा शनिवार को वैश्विक महामारी कोरोना के संक्रमण से आम जनमानस को बचाए रखने के उद्देश्य से लोजपा महिला प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष चंदा देवी के द्वारा गंगरा पंचायत के तारडीह गांव मे दर्जनों महिलाओं एवं पुरुष को मास्क, सैनिटाइजर इत्यादि का वितरण कर लोगो को कोरोना से डरने के बजाय सुरक्षित एवं सतर्क रहने की बात कही गई। इस मौके पर चंदा देवी ने लोगो से अपील करते हुए कहा कि आज जब संपूर्ण विश्व ऐसी महामारी की चपेट मे है जहां जीवन अस्त-व्यस्त हो चुका है ऐसे दौर मे भारत अपनी सीमाओं मे इस महामारी को रोकने की संपूर्ण कोशिशें कर रहा है। सरकार के द्वारा विभिन्न स्तरो पर किए जा रहे प्रयासो के साथ.साथ आम जनमानस की सतर्कता भी इस महामारी को दूर करने मे महती भूमिका का निर्वहन करेगी। उन्होंने बताया कि संक्रमण की यह बीमारी केवल स्वच्छता व सतर्कता से ही दूर की जा सकती है एवं इसके विस्तार को भी रोका जा सकता है
रिपोर्टर