मेमू शेड में 25000 बिजली तार के संपर्क में आने से एक टेक्नीशियन बुरी तरह झुलसा

बिहार से ब्यूरो चीफ देवेन्द्र कुमार के साथ नरेन्द्र कुमार भारती की रिपोर्ट 

जमुई, झाझा ।। झाझा रेलवे मेमू शेड के नॉमिकल विभाग में टेक्नीशियन के पद पर कार्यरत एक रेलकर्मी शेड में ही कार्य के दौरान 25 हजार को बिजली की तार की चपेट में आने से बुरी तरह झुलस गया।जानकारी अनुसार सोमवार को मेमू शेड में लॉकडाउन में रेलकर्मी के लिये चलाये जा रहे विशेष ट्रेन की रख रखाव का कार्य किया जा रहा था . वही लंच के समय मे रेलकर्मी सुनील गोंड़ कोच के ऊपर चढ़ कर काम कर रहा था कि तभी ऊपर से गुजरे 25 हजार वोल्ट की बिजली तार के चपेट में आ जाने से वह बुरी तरह से झुलस गया और मेमू शेड में बने वाशिंग पीट में गिर गया। लगभग आधे घण्टे तक उसी पीट पर पड़ा रहा । तभी वही से गुजर रहे एक रेलकर्मी की नजर घायल रेलकर्मी पर पडीं और उसने मदद के लिये सभी रेलकर्मियों को आवाज देना शुरू किया मेमू शेड में कार्य कर रहे सभी रेलकर्मी हल्ला सुनकर उक्त स्थल पर पहुँच कर घायल रेलकर्मी के शरीर से सटे जले हुए सटे कपड़े को अलग करने के बाद झाझा रेलवे पॉलि किलिनीक लाया गया । जँहा डीएमओ अशोक कुमार त्वरित ईलाज करते हुए बेहतर ईलाज के लिए पटना स्थित रेलवे के सेंट्रल अस्पताल रेफर कर दिया। इधर चिकस्तक नर बताया कि घायल रेलकर्मी 50 प्रतिशत के लगभग झुलस गया और लगभग 10 फिट की ऊँचाई से गिरने के कारण चोट भी ज्यादा है। वही घटना की जानकारी मेमू शेड के एईई सन्तोष एक्का ,एसएसई संजय कुमार ,अशोक ठाकुर  सहित कई रेलकर्मी अस्पताल पहुँच कर घायल रेलकर्मी की हालत की जानकारी लिया। इधर रेलकर्मी के परिजन को जानकारी मिलते ही रेलवे हॉस्पिटल पहुंचे वही परिजन का रो रो कर बुरा हाल था ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट