
चकाई पंचायत की महिला मुखिया राधिका देवी ने अपने पंचायत में बांटा 2000 मास्क और समाग्री
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Apr 13, 2020
- 319 views
बिहार से ब्यूरो चीफ देवेन्द्र कुमार के साथ शक्ति प्रसाद शर्मा की रिपोर्ट
जमुई, चकाई ।। कोरोना हारेगा और भारत जीतेगा जैसे बातो को लेकर अब मुखिया भी अपना कमर कस लिया है और अपने पंचायत में घर घर जाकर मास्क और साबुन बाटने का काम किया। वही चकाई पंचायत की महिला मुखिया राधिका देवी ने कहा की हमारे पंचायत में कोरोना हारेगा भारत जीतेगा इसी हौसले के साथ एक महिला मुखिया राधिका देवी अपने घर से निकलकर और घर घर जाकर सबो को मास्क और डिटॉल साबुन और चावल दाल आलू प्याज सरसों तेल और मसाला एवं जरूरतमंद सामग्री बाँट रही है वही लोगो को सोशल डेस्टीनसिंग को लेकर जागरूक भी कर रही है तथा अपने घरों में रहने की अपील भी कर रही है बताते चलें महिलाएं मुखिया राधिका देवी ने कहा की राहत सामग्री वैसे जरूरतमंद लोगों को दिया जा रहा है जो आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं और जिसके जिसके घरों में खाने-पीने एवं सारे समस्या है उन्हीं लोगों को दिया जा रहा है लगातार 22 मार्च से लॉग डॉन का भरपूर सरकार की फैसला को जनता मान रही है और सरकार के फैसलों का इंतजार आने तक जनता समर्थन करेगी। उन्होंने कहा कि इस संकट की घड़ी में देश व समाज ग्रुप की गई है जिसमें लोगों को धीरज रखने का है संकट की इस घड़ी में देश और समाज को बचाने की जिम्मेदारी हम सभी की है इस महामारी को लेकर जहां सरकारी ,गैर सरकारी, सामाजिक कार्यकर्ता ,राजनीतिक दल के लोग अपने अपने तरफ से इस महामारी में जो बन पा रहा है लोगों के लिए कर रहे हैं और यह हमारा और हम सबकी कर्तव्य भी है
रिपोर्टर