परिवार विकास संस्था चाईल्ड फण्ड इण्डिया के द्वारा गरीबों असहाय लोगो को खाद्य सामग्री वितरण

 बिहार से ब्यूरो चीफ देवेन्द्र कुमार सिकन्दरा से प्रवीण कुमार दुबे की रिपोर्ट  

जमुई सिकन्दरा ।।   चाईल्ड फण्ड इण्डिया /परिवार विकास संस्था के द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए लगाये गये पूरे देश मे लाॅकडाउन के कारण वैसे परिवार गरीब एवं असहाय परिवार जो दैनिक मजदूरी कर अपना जीवन यापन कर रहे थे ।और उन्हे अभी खाने पीने की समस्या उत्पन्न हो रही है क्योकि लाॅकडाउन के कारण रोजगार नही मिल रहा है इसलिए इस परिवार को  खाने-पीने की समस्या उत्पन्न हो गई थी ।ये सभी परिवार मेहनत मजदूरी पर ही आश्रित है ।लाॅकडाउन के कारण परिवार का भरण-पोषण करना मुश्किल हो रहा था ।ऐसे मे चाइल्ड फण्ड /परिवार विकास के द्वारा राहत सामग्री मिलने पर लोग खुश है । वैसे लोगों को प्रथम चरण के अन्तर्गत सिकन्दरा प्रखंड के दक्षिणी क्षेत्र के सबलबीघा भूल्लो एवं बिछबे पंचायत  के  20 गाँव के 200 परिवार को चिन्हित कर खाद्य सामग्री के रूप मे  20 किलो चावल, 2 किलो दाल,2 किलो चीनी  1 किलो तेल 1 किलो नमक एवं मसाला का वितरण किया गया ।वितरण के दौरान सोशल दूरी का ख्याल भी रखा गया ।                             

साथ ही साथ कोरोना से बचाव की जानकारी दी गई  चाइल्ड फण्ड इण्डिया /परिवार विकास से जुड़े इन परिवार के सर्वांगीण विकास के लिए सतत कार्य करते आ रही है ।शिक्षा, स्वास्थ्य ,बच्चों की सुरक्षा, आर्थिक विकास के लिए जागरूकता कार्यक्रम चलाया जाता है ।तथा युवाओं को रोजगार हेतु प्रशिक्षण की व्यवस्था की जाती है ।छात्र छात्राओं के लिए कोचिंग भी चलता है । अभी लाॅकडाउन के कारण संस्थान का अन्य कार्यक्रम बन्द है । गांव के चाइल्ड  क्लब एवं युवा क्लब के द्वारा गांव के लोगो को कोरोना वायरस से बचाव की जानकारी दी जा रही है ।साथ ही साथ एक दूसरे से  1 मीटर की दूरी पर रहने  ,मास्क लगाने साबुन से कम से कम 20 सेकेंड तक अच्छी तरह हाथों की सफाई के बारे मे भी जागरूक किया जा रहा है ।जिससे कि कोरोना वायरस के प्रकोप से खुद बचें औरों को भी बचाये ।इस नेक कार्य को संचालन परिवार विकास के सचिव भावानंद जी,चंदन दुबे, फरीद अंसारी,रामवृक्ष महतो,ध्रुब कुमार भुवनेश्वर कोड़ा रानी सिंह,आदि लोग निभाया ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट