चकाई प्रखंड में राशन वितरण प्रणाली में सामने आई अनियमितता

बिहार से एबी न्यूज़ के लिए टेक नारायण कुमार की रिपोर्ट

जमुई ।। जमुई जिला चकाई प्रखंड के बामदह पंचायत के जन वितरण प्रणाली बीकरता गौतम बास्की पिता स्वर अजीत बास्की जिनका अनूप ज्ञाती संख्या 39/16 है। जो वार्ड संख्या 5 से विलंब करते है। इनके द्वारा दिनांक 15, 4 ,2020, से वार्ड 5 के आम परिवारों के बीच खदान वितरण कार्य प्रारंभ किया गया। जिसमें काफी अनियमितता पाई गई। कुछ कार्ड धारियों द्वारा संपर्क करने पर पता चला कि उन्हीं के अनुसार जो खदान परिवारों को मिलना चाहिए उन्हें सही माप वजन एवं दर नहीं दिया गया है। जिन कार्ड धारियों के साथ ऐसा व्यवहार हुआ निम्न प्रकार है।

कार्ड धारी सुनील मुरमू पिता मंगू मुर्मू वार्ड संख्या पांच को 6 यूनिट में जहां इन्हें अप्रैल माह का 30 किलो एवं निशुल्क द्वारा 30 किलो दोनों मिलाकर 60 मिलना था वहां इन्हें 45 किलो गेहूं चावल मिला जिसको तुरंत ग्रामीण या वार्ड सदस्य द्वारा उसी जगह रोड पर नापी किया गया तो गेहूं चावल का कुल वजन मात्र 38 किलो ही हुआ। वही कार्ड धारी मांगू मुर्मू पिता स्व जटा मुर्मू जिनका कुल यूनिट दो में 20 किलो मिलना था पर वजन करने पर 16 किलो हुआ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट