20 अप्रैल के बाद बिहार में लॉक डाउन में बदलाव होने की संभावना

बिहार से ब्यूरो चीफ देवेन्द्र कुमार की रिपोर्ट 

पटना ।। बुधवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सूचना जनसम्पर्क विभाग के सचिव अनुपम कुमार, स्वास्थ्य विभाग के सचिव संजीव हंस एवं  लोकेश कुमार सिंह तथा आपदा प्रबंधन विभाग के नोडल पदाधिकारी संजय सिंह ने मीडियाकर्मियों को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए किये जा रहे कार्यों की जानकारी दी। सूचना जनसम्पर्क विभाग के सचिव श्री अनुपम कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार, कोरोना संक्रमण से बचाव एवं राहत के लिए किये जा रहे कार्यों की लगातार समीक्षा कर रहे हैं। बिहार में पिछले 24 घंटे में 4 नए केस सामने आने के बाद कोरोना पाजिटिव केस का आंकड़ा 70 हो गया है। अब तक कुल 8297 लोगों की जाँच की जा चुकी है। बिहार में 153 आपदा राहत केन्द्र चलाए जा रहे हैं जिसका लाभ 25 हजार लोग उठा रहे हैं। पंचायत स्तर पर स्थित 1895 क्वारेंटाईन सेंटर में 17 हजार 8 सौ 99 लोग आवासीत हैं, जिन्हें भोजन और चिकित्सीय सुविधा मुहैया करायी जा रही है। लाकडाउन के कारण बिहार के बाहर फंसे बिहार के लोगों के अब तक 13 लाख 26 हजार आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिनमें 6 लाख 67 हजार आवेदकों के खाते में 1000 रूपये की राशि भेज दी गई है, बांकि बचे आवेदकों के खाते में जल्द ही राशि अंतरित कर दी जाएगी। मुख्यमंत्री के निर्देश पर बिहार फाउंडेशन के जरिये बिहार के बाहर फंसे 9 राज्यों के 12 शहरों में 50 राहत केन्द्र चलाए जा रहे हैं जिससे 6 लाख 81 हजार लोग लाभान्वित हो रहे हैं। सामाजिक सुरक्षा के तहत 84.76 लाख पेंशनधारियों में से 83 लाख 84 हजार पेंशनधारियों के खाते में 3 महीने की अग्रिम पेंशन भेज दी गई है ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट