राशन से वंचित ग्रामीणों को नही मिल सके BDO और CO तो किया यह कार्य

बिहार से ब्यूरो चीफ देवेन्द्र कुमार के साथ नरेन्द्र कुमार भारती की रिपोर्ट

जमुई ।। झाझा प्रखंड क्षेत्र के सोहजाना वार्ड नंबर 16 वार्ड नंबर 2 एवं हथिया पंचायत के बलिया गांव से दर्जनों महिला-पुरुष राशन नहीं मिलने को लेकर गुरुवार को झाझा प्रखंड कार्यालय पहुंचकर इन लोगों ने BDO ओर C O से मिलने की कोशिश की परंतु इन लोगों को निराशा हाथ लगी वही इन लोगों ने पत्रकार से अपनी समस्या रखते हुए कहा कि हम लोग इस कोरोना वायरस को लेकर सरकार के द्वारा लॉक डाउन के चलते भुखमरी की स्थिति हम लोगों के साथ उत्पन्न हो गई है हम लोगों को राशन से वंचित रखा गया है साथ ही राशन कार्ड भी नहीं है कोई जनप्रतिनिधि हम लोगों का सुध तक नहीं लेते हैं जब चुनाव का समय आता है तब जनप्रतिनिधि के द्वारा बड़े-बड़े दावे और भरोसे दिए जाते हैं और चुनाव जितने के बाद हम लोगों का समस्या को सुनने तक पसंद नहीं करते सिर्फ यह लोग वोट के लिए गोल मटोल बोलकर वोट लेने का काम करते हैं वहीं हथिया पंचायत के बलियो गांव के लोगों ने बताया कि हमारे हथिया पंचायत के मुखिया जीतने के बाद आज तक हम लोगों की समस्या सुनने का प्रयास नहीं किया मौके पर धोबी गोस्वामी ,बुधनी देवी ,सुनीता देवी ,धर्म देव यादव ,मार्लों कुमारी, केदार सिंह ,यशोदा देवी ,केलु यादव, हरियल यादव ,सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट