
लाकडाउन में राशन वितरण प्रणाली में अनियमितता का आरोप
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Apr 16, 2020
- 346 views
समस्तीपुर लाकडाउन के प्रभावितों के लिए केंद्र सरकार द्वारा घोषित 5 किलो चावल एवं 1 किलो दाल फ्री देने की घोषणा को जिले के डीलरों ने लूटडाउन अर्थात लूट योजना बनाकर रख दिया है. जिले में बुधवार से अधिकांश डीलर फ्री वाला राशन वितरण शुरू किया. कम राशन देने को लेकर पहले दिन से उपभोक्ताओं ने हंगामा शुरू कर दिया. अधिकांश डीलर 5 किलो प्रति यूनिट के जगह 4 तो कहीं 4 1/2 किलो चावल वितरण करते नजर आये. दाल वितरण की शुरूआत भी नहीं हुई. डीलर ने जिला से दाल उपलब्ध नहीं कराने की जानकारी देते दिखे. उपभोक्ताओं द्वारा लगातार शिकायत मिलने के बाद भाकपा माले नेता सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने उक्त आशय का शिकायती आवेदन जिलाधिकारी शशांक शुभंकर को देते हुए डीलर- एमओ मिलीभगत की जांच कर कारबाई की मांग की है. माले नेता सुरेंद्र ने जिलाधिकारी से अनुरोध किया कि लाकडाउन से उत्पन्न संकट के दौरान भी डीलर केंद्र सरकार के आदेश का सम्मान कर प्रति यूनिट 5 किलो चावल एवं 1 किलो दाल का वितरण करे माले नेता ने इस आशय की जानकारी गुरूवार को प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से देते हुए बताया कि गैर कार्डधारी को भी नि: शुल्क राशन, राशि, तमाम जरूरतमंदों को कार्ड दें. उन्होंने भाजपा, जदयू समेत अन्य दलों से अपील किया कि संकट के इस घड़ी में पीड़ित जनता के पक्ष में खड़े हों.
रिपोर्टर