भारत का छात्र फेडरेशन sfi के जिला सचिव ने बिहार के मुख्यमंत्री को लिखा आवेदन

विभूतिपुर से जागृति की रिपोर्ट

विभूतिपुर ।। भारत का छात्र फेडरेशन sfi के जिला सचिव संतोष कुमार सेंटू ने बिहार के मुख्यमंत्री को आवेदन देकर मांग की है कि लॉकडाउन-2 कोविड-19 के चलते बिहार के बाहर प्रवासी छात्र व मजदूर को दूसरे राज्यों से सीख लेते हुए अपने सभी प्रवासी छात्र मजदूर को बस के माध्यम से जिला वार पहुंचाने की व्यवस्था किया जाए साथ ही बिहार के शहरी क्षेत्र में ग्रामीण क्षेत्र के छात्र-छात्राएं रहकर अध्ययन करते हैं कोविड-19 के कारण इस छात्रों के अभिभावकों की आमदनी बंद हो गई है फलस्वरुप मकान मालिकों के द्वारा प्रताड़ित किए जाने के कारण इनका अध्ययन अध्यापन अवरुद्ध हो गया है इसीलिए इन छात्रों का लॉकडाउन के अवधि से 5 महीने का हॉस्टल लॉज तथा किराए के मकान का भारा माफ करने की कृपा की जाए बिहार के निजी विद्यालयों के द्वारा ऑनलाइन पढ़ाई उपस्थिति के नाम पर मोटा रकम वसूलने की तैयारी में है उस पर कार्रवाई करते हुए ऑनलाइन उपस्थिति अनिवार्यता समाप्त की जाए साथ ही निशुल्क शिक्षा मुहैया करवाया जाये ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट