
मुखिया जी चौबीस घंटे में उलब्ध कराएं पंचम वित्त का लेखा-जोखा
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Apr 20, 2020
- 312 views
राकेश यादव की रिपोर्ट
बछवाडा़ बेगूसराय ।। कोराना महामारी के मद्देनज़र पंचायतों में आवंटित मोटी रकम की गोलमोल के आशंका पर बछवाडा़ बीडीओ नें कमर ली है। बनाते चलें कि कोराना त्रासदी को देखते हुए सरकार नें पंचम वित्त आयोग से विभिन्न दो किश्तों में पंचायतों को राशि मुहैया कर चुकी है। बीडीओ डा०विमल कुमार नें बताया कि विभिन्न दलों के पार्टी कार्यकर्ताओं ,आम लोगों व मिडिया के माध्यम से पता चला है कि पंचायत के मुखिया राशि आवंटन के बाद भी लोगों को सरकारी स्तर पर मास्क ,ग्लब्स , साबुन , सेनेटाइजर समेत अन्य सामग्रियों का वितरण नहीं किया जा रहा है । वहीं स्वयं सेवकों द्वारा निजी तौर पर उपरोक्त सामग्रियों का वितरण किया जा रहा है । जबकि पंचम वित्त से उक्त मद में क्या कार्य किए गये एवं कितनी राशि खर्च की गयी इसका लेखा-जोखा पंचायतों द्वारा प्रखंड कार्यालय के पास उलब्ध नहीं कराया गया है । बीडीओ नें पत्रांक 500/20 जारी करते हुए प्रखंड के सभी मुखिया को पंचायत सचिव के माध्यम से चौबीस घंटे के भीतर अबतक किए गये सभी खर्च का लेखा-जोखा समर्पित करने को कहा है । चौबीस घंटे के भीतर लेखा-जोखा प्रस्तुत नहीं करने की स्थित में यह माना जाएगा कि विभागीय आदेश एवं आम लोगों के प्रति संवेदनहीन हैं और अब तक पंचम वित्त की राशि का कोई खर्च नहीं किया है
रिपोर्टर