युवा नेता के द्वारा नगर के अति पिछड़ा बस्तियों में खिचड़ी का वितरण किया गया.

ब्यूरो चीफ देवेन्द्र कुमार की रिपोर्ट  -

जमुई / झाझा  --   आज शाम युवा नेता सूरज बर्णवाल व उनके सहयोगियों के द्वारा झाझा नगर के अतिपिछड़ा बस्तियों में जाकर खिचड़ी का वितरण किया गया। उन्होंने बताया कि वर्तमान समय मे कोरोना महामारी से लड़ने के लिए पूरे देश को एक होने की आवश्यकता है, तभी जाकर कोरोना हारेगा तथा देश जीतेगा। इस परिपेक्ष्य में सारा काम धंधा बन्द है, प्रतिदिन मजदूरी करने वाले,तथा किसी प्रकार अपना जीवन यापन करने वाले लोगों को भूख की चिंता सता रही है, इस समय सभी लोगों को आगे बढ़कर समाज मे भूखे सो रहे लोगों को भोजन उपलब्ध कराने की आवश्यकता है,ताकि हमारे देश मे भुखमरी की समस्या उतपन्न ना हो। युवा राजन केजरीवाल ने बताया कि हमारे माध्यम से जहां तक हो सकेगा हम सभी युवा वर्ग मिलकर भूखों को भोजन कराएंगे। मौके पर आशीष कुमार साव, सुधीर साव, रामबिलास साव आदि मौजूद थे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट