
सिमुलतला डाकघर में आए नये पोस्टमास्टर मिलन कुमार सिंह
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Apr 20, 2020
- 236 views
देवेन्द्र कुमार के साथ सिमुलतला से मुकेश कुमार की रिपोर्ट
जमुई, सिमुलतला ।। लगातार कई महीनों से लिंक नहीं रहने के कारण स्थानिये मीडिया कर्मियों ने सिमुलतला पोस्ट ऑफिस का खबर प्रमुखता से प्रकासन करता रहा है। लेकिन इतने दिनों में भी लिंक का सुधार नहीं हो सका और अब इसी बीच विभाग ने एक अनुभवी पोस्टमास्टर मिलन कुमार सिंह को सिमुलतला पोस्टमास्टर का पदभार दिया गया है।जिससे विभाग के साथ सिमुलतला के आम आवाम को भी पोस्टल कार्य सुचारू संचालन की उम्मीद बढ़ी है।यहां बता दें कि सिमुलतला सहायक डाकघर के अंतर्गत केवाल, बीसोदह, खरना, खुरण्डा, टेलवा, मोहनपुर आदि शाखा डाकघर का क्षेत्र आता है । अब देखनेवाली बात होगी आखिर कबतक विभाग लिंक के बहाने पी एल आई,मासिक किस्त या अन्य विभिन्न किस्तो के लिये फाइन का ठीकरा उपभोक्ताओं के ऊपर थोपता रहेगा। जबकि लापरवाही कहें या लाचारी जिम्मेवारी तो विभाग की ही होती है।
रिपोर्टर