अधिकारी को दी गई 48 घंटे की चेतावनी

ब्यूरो चीफ देवेन्द्र कुमार के साथ शक्ति प्रसाद शर्मा की रिपोर्ट

जमुई ।। झाझा प्रखंड क्षेत्र के पंचायत पैरगाहा में डीलर सुबोध रजक का मामला रुकने का नाम नहीं ले रहा है वही जिला पार्षद मनोज यादव  एवं जन संघर्ष मोर्चा के संयोजक विनोद यादव उर्फ़ फुटल कपार के द्वारा प्रशासन एवं अधिकारी को चेतावनी दिया गया कि इस मनबडू डीलर को जल्द से जल्द बर्खास्त किया जाए वही पैरगाहा के सभी ग्रामीण अपने पेट की भूख मिटाने के लिए सभी अपने हाथों में थाली लेकर के रोड पर बैठ गए वही सभी ग्रामीणों ने हल्ला बोल करते हुए कहा कि इस डीलर को जल्द से जल्द बर्खास्त किया जाए मौके पर जन संघर्ष मोर्चा के विनोद यादव उर्फ फुटल कपाल के द्वारा बताया गया कि मैं 48 घंटा का समय देता हूं अगर अधिकारी इस डीलर सुबोध रजक के विरुद्ध कठोर से कठोर कानूनी कार्रवाई करते हुए बर्खास्त नहीं किया गया तो मैं बड़े आंदोलन का ऐलान करता हूं वहीं जिला परिषद मनोज यादव जन संघर्ष मोर्चा के संयोजक विनोद यादव उर्फ फुटल कपार को समर्थन देते हुए कहा कि मैं जनता के साथ हूं और जनता का दुख मुझसे देखा नहीं जाएगा अगर हमारी जनता पर कोई भी डीलर अपमानजनक बातें या मारपीट करता  है तो मैं बर्दाश नहीं करूंगा ऐसी डीलर को जल्द से जल्द बर्खास्त किया जाए वहीं सीओ अमित कुमार गुंजन के द्वारा निरीक्षण भी किया गया निरीक्षण के दौरान पाया गया कि सभी ग्रामीण डीलर से नाखुश हैं एवं सीईओ अमित कुमार गुंजन के द्वारा सभी ग्रामीणों को आश्वासन दिया गया एवं जन संघर्ष मोर्चा के संयोजक विनोद यादव फुटल कपार का साथ दे रहे  जिला पार्षद मनोज यादव को भी आश्वासन दिया गया कि जल्द से जल्द कार्रवाई की जाएगी ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट