
पुलिस की पिटाई से परेशान युवती ने की आत्महत्या, पुलिस ने कहा- यह सही नहीं है होगी जांच
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Apr 22, 2020
- 283 views
धनबाद ।। जिले के धनसार थाना में मंगलवार को एक 12 वर्षीय लड़की ने आत्महत्या कर ली. बताया जाता है कि 2 दिन पहले लड़की किराने की दुकान पर खड़ी थी उसी समय पुलिस ने इसकी पिटाई की थी जिससे यह परेशान थी. जिसके बाद उसने आत्महत्या कर ली, हालांकि पुलिस इस मामले से इनकार कर रही है
बताया जा रहा कि बीते 2 दिनों पहले धनवार थाना क्षेत्र के घुरनी जोरीया चेकपोस्ट के पास राशन दुकान में वो राशन ले रही थी, लेकिन उस राशन दुकान में बहुत ज्यादा भीड़ थी. सोशल डिस्टेंसिंग का कोई पालन नहीं कर रहे थे और इस कोरोना के कहर के बीच सोशल डिस्टेंसिंग के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही है. जानकारी के अनुसार उस समय वहां पर पुलिस पहुंची और भीड़ को हटाने के लिए हल्का सा बल प्रयोग किया और इस उसे भी पुलिस ने पिटा था.
लड़की ने जींस और टीशर्ट पहन रखा था जिसके कारण पुलिस ने भी लड़का समझ कर इसकी पिटाई कर दी थी. यह बात स्वयं लड़की की मां भी बता रही है. जानकारी के अनुसार लड़की हल्की सी मंदबुद्धि थी और पढ़ाई भी नहीं करती थी. वहीं, काहा जा रहा कि लड़की ने आत्महत्या की है और पुलिस की पिटाई के कारण वह 2 दिनों से परेशान थी. जिसके कारण उसने आत्महत्या की है. ऐसा आरोप पुलिस पर लगा है.
हालांकि इस पूरे मामले पर जब धनबाद एसएसपी किशोर कौशल से बात की गई तो उन्होंने कहा कि मामला कुछ भी स्पष्ट नहीं हो पा रहा है. उन्होंने कहा कि पुलिस लॉकडाउन तोड़ने वाले बड़े-बड़े लोगों पर भी कड़ाई से पेश आने में संकोच कर रही है उनकी पिटाई नहीं बल्कि उन्हें समझाकर घरों में रहने की अपील की जा रही है. उन्होंने कहा कि पूरे मामले की जांच का जिम्मा धनबाद डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर मुकेश कुमार को दी गई है पूरे मामले की उचित जांच की जाएगी.
रिपोर्टर