जिला केमिस्ट व ड्रगिस्ट एसोसिएशन ने सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में सुरक्षा कीट और खाद्य सामग्री का वितरण किया

जमुई बिहार ।। मंगलवार को जमुई जिला केमिस्ट व ड्रगिस्ट एसोसिएशन के तत्वावधान में जिले के सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों के महादलित बस्तियों में खाद्य सामग्री,सेनिटाइजर,मास्क आदि का वितरण किया गया इस आशय की जानकारी देते हुए रिंकू सिंह,मीडिया प्रभारी केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन,जमुई ने बताया कि थोक एवं खुदरा दवा विक्रेताओं के द्वारा दी गई मदद राशि से लगभग 300 परिवारों के बीच उपर्युक्त आवश्यक संसाधनों का वितरण किया गया।बताते चले की इस नेक सामाजिक कार्य की अगुवाई कृष्ण कुमार शर्मा,जिला औषधि निरीक्षक व पुरुषोत्तम कुमार द्विवेदी,जमुई सदर प्रखंड विकास पदाधिकारी के सानिध्य में सम्पन्न किया गया।

इस मौके पर जमुई जिला केमिस्ट एवं ड्रगिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष पंकज कुमार सिंह,सचिव ब्रजेश कुमार सक्सेना,कोषाध्यक्ष राजीव नयन,संगठन सचिव प्रवीण सिन्हा,केमिस्ट जिला मीडिया प्रभारी रिंकू सिंह,दिलीप सर्राफ़,राजेश केशरी,रंजीत शर्मा,कलेश्वर साव,नंद कुमार सिंह,दल्लू सर्राफ़ जी एवं अन्य लोग मौजूद थे।उक्त मौके पर जिला औषधि निरीक्षक  के.के.शर्मा ने कहा कि ऐसे पुनीत कार्य हर जगह होने चाहिए।सदर बीडीओ ने उक्त कार्य के लिए जिले के सभी दवा विक्रेताओ की काफी सराहना की।उन्होंने कहा कि आप सभी विक्रेता बधाई के पात्र है।झारखंड:झारखंड में 42 हुई कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट