
पवित्र माह रमजान को लेकर बरहट थाना और मलयपुर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Apr 23, 2020
- 360 views
जमुई ।। जिले मे मुसलमान भाईयों के पवित्र माह रमजान को लेकर बरहट थाना और मलयपुर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में थाना क्षेत्र के पांड़ो, गुगुलडीह, पूर्णाडीह लखैय, पैंघी मस्जिद के जिम्मेदार व अन्य लोगों ने हिस्सा लिया। बरहट बीडीओ अंजेश कुमार की उपस्थिति में थानाध्यक्ष अब्दुल हलीम अहमद ने बैठक की अध्यक्षता की। उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए बीडीओ अजेश कुमार ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस को लेकर सरकार द्वारा लगाए गए लाकडाउन का पालन करें। सुन्नी वक्फ बोर्ड की सलाह, पर्व में सोशल डिस्टेंसिग का पालन करें व सौहार्दपूर्ण माहौल में पर्व मनाएं। वहीं थानाध्यक्ष अब्दुल हलीम अहमद ने कहा कि मस्जिदों में सामूहिक रूप से नवाज अदा न करें। अपने अपने घरों में ही नमाज पढ़ें। सामूहिक इफ्तार पार्टी का आयोजन भी नहीं करें।
मलयपुर थाने में बैठक की अध्यक्षता थाना प्रभारी अमित कुमार ने की। मौके पर उपस्थित प्रखंड विकास पदाधिकारी अजेश कुमार, अंचलाधिकारी रणधीर प्रसाद, प्रखंड शिकायत निवारण पदाधिकारी सीमा कुमारी ने कोरोना वायरस को लेकर देश में हुए लॉकडाउन का सख्ती से पालन करने को कहा। साथ ही कहा कि रमज़ान के पवित्र माह में मस्जिद में दो-तीन लोग ही नमाज पढ़ेंगे। इफ्तिार अपने-अपने स्वजन के साथ घर पर ही करने की हिदायत दी गयी। थानाध्यक्ष अमित कुमार ने उपस्थित लोगों से लॉकडाउन का पालन कर घर में रहकर ही अपने स्वजनों के साथ रमज़ान मनाने की अपील किया। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर प्रशासन की नजर है। किसी भी तरह के अफवाह उड़ाने वालों पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी। मौके पर एसआई विजय मांझी, शिवजी सिंह, मो सलाउद्दीन, मो मंसूर आलम, रसिक मियां, कमरुद्दीन नौशाद सहित कई लोग उपस्थित थे।
रिपोर्टर