
कोई भी गरीब भूखा नहीं रहेगा:- डाॅ० निहोरा यादव
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Apr 24, 2020
- 318 views
पटना ।। फतुहां में कोरोना की महामारी ने कई गरीबों को भुखे सोने को मजबूर कर दिया है चूंकि लाॅकडाउन की वजह से उनकी रोजी-रोटी पर आफत आन पड़ी है। आज शुक्रवार को भी सोनांवा महादलित टोला एवं मोहम्दपुर चौक जलला में भी लगभग 800 गरीबों को राहत वितरण कार्य के तहत अनाज का वितरण किया गया है। अब इस संकट में इन गरीबों के मसीहा जदयू महासचिव डाॅ० निहोरा प्रसाद यादव बने हुए हैं, जो अपने सार्थक प्रयास एवं अपने लोगों के सहयोग से सभी गरीबों में चावल, दाल, नमक एवं अन्य जरूरी वस्तुओं का वितरण कर रहे हैं।इस संबंध में डाॅ० निहोरा प्रसाद यादव ने बताया कि वितरण भी सूचीबद्ध तरीके से किया जा रहा है जिसमें वैसे लोगों को चिन्हित किया गया है जो बिल्कुल ही गरीब है एवं उनके घर में चूल्हा जलने तक की नौबत नहीं है। अन्य दिनों में तो वे गरीब मजदूरी एवं खेतों में काम कर कमा-खा लेते थे लेकिन अब लाॅकडाउन की वजह से न ही उन्हें कोई काम मिल पा रहा है जिससे वे भुखमरी के कगार पर है। यह राहत कार्य सभी गांवों में लाॅकडाउन तक चलेगा। इस राहत कार्य में मुख्य रूप से राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित धर्मेंद्र कुमार, समाजसेवी राजू यादव, स्वतंत्रता सेनानी पुत्र विनोद माली एवं दयाशंकर यादव, डाॅ० भगवान दास, सोनू यादव योगदान दे रहे हैं।
रिपोर्टर