पूर्व विधायक सुमित सिंह की पहल पर जरूरतमंदों को मिल रहा राशन

सोनो ।। पूरा देश कोरोना से जंग लड़ रहा है, लेकिन हर दिन कमाकर खाने वाले लोग दो जून की रोटी के लिए इधर-उधर भटक रहे हैं। इस बीच पूर्व विधायक सुमित कुमार सिंह के पहल पर उनके कार्यकर्ता लगातार चकाई विधानसभा में गरीबों को राशन मुहैया कराने का अभियान चला रखे हैं।इसी क्रम में आज #सोनो_प्रखंड अंतर्गत नैनीपत्थर,डुमरजोरा, तपकी, गनधौनी, बारेडीह,भीतवा,मरियम पहाड़ी, घोटारी, तरैसाटांड,जोसेफजोरा, तारबांक, मयूरनच्चा, सहित दर्जनों गांवों में उनके समर्थक क्षेत्र जा जाकर सैकड़ो गरीबों के बीच राशन का पैकेट वितरण कर रहे हैं।पूर्व विधायक सुमित सिंह कहते हैं कि गरीबों के खाली थाली में भोजन की आवश्यकता है। कोई भी आदमी भूखा न रहे इसकी पूरी जानकारी प्राप्त की जा रही है। बिना भेदभाव के सभी को राशन सामग्री वितरण किया जा रहा है। वितरण के दौरान इनके समर्थकों द्वारा शारीरिक दूरी का भी ख्‍याल रखा जा रहा है।इस अवसर पर सुमित सिंह समर्थक सह जदयू कार्यकर्ता मोईन अंसारी जी,जमशेद आलम जी,कयूम अंसारी जी,मनीष टुड्डू जी,शुक्र कोड़ा जी आदि मौजूद थे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट