
वज्रपात से हुयी बालक की मौत
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Apr 27, 2020
- 434 views
संवाददाता मनोज कुमार यादव की रिपोर्ट
जमुई ।। जमुई जिले के खैरा थाना क्षेत्र के बरियारपुर गांव में वज्रपात के दौरान 15 वर्षीय बालक की मौत हो गई। बताया जाता है कि खरहुई बरियारपुर गांव निवासी दिलीप ठाकुर के 15 वर्षीय पुत्र सतीश रविवार की सुबह घर के बगल में शौच करने गया था इसी दौरान बज्रपात होने से अचेत हो गया स्थानीय ग्रामीण सहायता से उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया इस घटना की सूचना पाकर खैरा थाना के अवर निरीक्षक वीरेंद्र कुमार पहुंच कर परिवार को सांत्वना दी एवं शव को पोस्टमार्टम हेतु जमुई सदर अस्पताल भेज दिया इस दुखद घटना से परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है मृतक के परिजन ने अंचलाधिकारी व बीडीओ से आपदा राहत कोष से मुआवजे की मांग की है।
रिपोर्टर