
सोनो थाने के निरीक्षक व सीआरपीएफ ने बटिया बाजार के आस पास गावो में करवाया सेनीटाइज
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Apr 27, 2020
- 259 views
बिहार से ब्यूरो चीफ देवेन्द्र कुमार के साथ शक्ति प्रसाद शर्मा की रिपोर्ट
जमुई ।। सोनो थाने के अंतर्गत बटिया बाजार स्थित में सीआरपीएफ E/215 बटालियन के कैंप कमांडर इंस्पेक्टर प्रेमराज ने जानकारी देते हुए बताया कि सीआरपीएफ 215 बटालियन के कमांडेंट मुकेश कुमार के निर्देशानुसार कोरोना वायरस जैसे संक्रमण से बचाव को लेकर शनिवार,रविवार, सोमवार को सोनो थाने के पुलिस अवर निरीक्षक मृत्युंजय कुमार पंडित के साथ साथ बटिया सीआरपीएफ के जवानों ने नक्सल प्रभावित बटिया जंगल अंतर्गत दर्जनों गांवों में जाकर लोगों को कोरोना वायरस बिमारी से बचने के लिए जागरूक किया गया उन्होंने कहा कि सभी लोगों को भी अपनी फर्ज होनी चाहिए घरों के परिवार के सदस्य अपने घरों में ही रहे बिना काम के घर से बाहर ना निकले एक दुसरे से दुरी बना के ही रहें बताते चलें सोनो थाना के पुलिस अवर निरीक्षक मृत्युंजय कुमार पंडित ने सोशल डिस्टेंसिंग का जानकारी ग्रामीण इलाकों में भी दिया और कहा इस दुख की घड़ी में प्रशासन के साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों को भी गांव गांव में जागरूकता के लिए प्रचार-प्रसार किया जा रहा है इसी जागरूकता को लेकर आज आपके गांव का पिपरा सरायसोल असनातरी ऊखरिया बटिया झुमरस्थान आदि जैसे कई गांव मैं जा जाकर घरों में पुलिस जवानों के द्वारा सेनीटाइजर का छिड़काव किया जा रहा है साथ ही परिवार को सुरक्षा की दृष्टि से लोगों को राहत सामग्री जैसे सेनीटाइजर हाथ धोने के लिए डिटोल की साबुन के साथ मास्क भी दिया जा रहा है वहीं मोके पर सैकड़ों सीआरपीएफ के जवान मौजूद थे।
रिपोर्टर