
लॉक डाउन में अखिल भारतीय यदुवंशी प्रदेश अध्यक्ष बिहार के द्वारा गरीब निस्सहाय लोगों को खिचड़ी खिलाया गया
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Apr 27, 2020
- 359 views
बिहार से ब्यूरो चीफ देवेन्द्र कुमार के साथ मिथुन कुमार की रिपोर
जमुई ।। झाझा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत पंचायत महापुर गांव गोगाकुरा में अखिल भारतीय यदुवंशी नवचेतना महा प्रदेश अध्यक्ष बिहार अरुण कुमार यादव के द्वारा सभी भूखे निस्सहाय लोगों को खिचड़ी खिलाया गया वही संवाददाता द्वारा प्रदेश अध्यक्ष बिहार अरुण कुमार यादव से पूछे जाने पर उनके द्वारा बताया गया कि जब से लॉक डाऊन शुरू हुआ है हम सभी कमेटी सदस्यों के द्वारा खिचड़ी खिलाने का कार्यक्रम लगातार चलता रहा है और जब तक लोक डाउन खत्म नहीं होगा तब तक यह कार्यक्रम चलता रहेगा वही मौके पर मौजूद कमलेश यादव ,अनवर करीम ,सुनील यादव, निजाम खान ,कमल सिंह, कामेश्वर यादव ,पंकज कुमार ,संतोष कुमार, रविंदर यादव मौजूद थे वही इस खिचड़ी कार्यक्रम में महिलाओं ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया ।
रिपोर्टर