देवघर: डीसी ने किया अंधरीगादर और दर्दमारा बोर्डर चेक पोस्ट का औचक निरीक्षण

झारखंड देवघर ।। कोरोना संक्रमण के रोकथाम और बचाव के उद्देश्य से सीमावर्ती ईलाकों में बनाये गए विभिन्न चेक पोस्ट का औचक निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था की जांच देवघर डीसी नैन्सी सहाय द्वारा की गयी। इस दौरान डीसी ने अंधरीगादर और दर्दमारा बोर्डर पर तैनात दंडाधिकारियों और पुलिस कर्मियों से पुछताछ कर सुविधाओं और विधि-व्यवस्था की जानकारी से अवगत हुई। इस दौरान डीसी ने चेकपोस्ट पर सुरक्षा के हर पहलुओं का अवलोकन कर उपस्थित अधिकारियों, पुलिस के जवानों को वाहनों के चेकिंग को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। साथ ही दंडाधिकारियों व पुलिस के जवानों को निदेशित किया कि सभी पूरी सतर्कता और सावधानी के साथ कार्य करें एवं हर एक गतिविधि पर अपनी पैनी नजर बनाये रखें, ताकि अवैध और बिना वजह सड़को पर घूम रहे वाहनों पर सख्त कार्रवाई की जा सके। इस दौरान चेकपोस्ट पर प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारियों व कर्मियों के कार्यों की सराहना करते हुए उपायुक्त ने सभी को सजग रहते हुए पूरी तत्परता के साथ कार्य करने की बात कही। साथ ही चेकपोस्ट पर तैनात दंडाधिकारियों व पुलिस के जवानों को स्वास्थ्य सुरक्षा को लेकर आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश दिया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट